एक सितंबर को पूरे देश मे हंगामा मचाने वाले रिलायंस जियो लांच करके मुकेश अंबानी ने देश की 121 करोड़ जनता को बेवाकूफ बनाया है। उन्होने रिलायंस जियो लांच करते समय बहुत सी बाते नही बताई। मुकेश अंबानी ने कहा था कि पहले देश ने गांधीगिरी की अब डेटागिरी करेगा।कंपनी की ओर से शुरुआत में दिए जा रहे प्रिव्यू ऑफर में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड 4 जी डाटा और वायस कॉलिंग जैसी सेवाओं की घोषणा के बाद सिम के लिए लोगों की होड़ मची हुई है। हम जो टर्म्स और कंडीशन्स बताने जा रहे हैं उन्हें रिलायंस जियो की लांचिंग के दौरान पूरी तरह से स्पष्ट नहीं किया गया हालांकि टैरिफ प्लान्स में इसका जिक्र है।जो बाते रिलायंस जियो लांचिग के दौरान कही गई थी हालाकि वह वैसी नही है जैसी बताई गई थी। जब आप कंपनी की वेबसाइट पर विस्तार से उसका अध्ययन करेंगे तो बहुत सी चीजे आपके लिए साफ हो जाएगी।1- रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की लांचिंग के वक्त कहा गया है कि कंपनी 31 दिसम्बर तक मुफ्त 4जी अनलिमिटेड डेटा देगी। इसमें एक शर्त है। आप एक दिन में सिर्फ 4 जीबी डेटा ही इस्तेमाल कर पाएंगें। इसके बाद आपकी इंटरनेट स्पीड घटाकर 128 केबीपीएस कर दी जाएगी।2- रिलायंस जियो की लांचिंग के दौरान यह भी कहा गया कि 50 रुपए में1 जीबी इंटरनेट दिया जाएगा जिसके साथ रात में अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है। क्या आपको पता है रात की टाइमिंग क्या है। सिर्फ 2 से 5 बजे तक। सिर्फ 3 घंटे आप अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं।3- 50 रुपए में 1 जीबी 4 जी डेटा वाली बात में भी एक पेंच है। यह आप तभी ले पाएँगे जब 149 रुपए वाले टैरिफ प्लान में से किसी एक का इस्तेमाल कर लें। यानि जब आपका 149 वाला पैक समाप्त हो जाएगा तभी 50 रुपए में 1 जीबी डेटा मिलेगा।अब तक रिलायंस जियो 4जी सिम को पाने के लिए चुनिंदा 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को ही अनुमति थी। लेकिन अब रिलायंस ने सभी 4जी स्मार्टफोन यूजर्स को यह सिम देना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी भी यह सिम केवल 4जी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए आधिकारिक रूप से मौजूद है। रिलायंस जियो की इसी शर्त से काफी ऐसे स्मार्टफोन यूजर्स जिनके पास 3जी फोन है, खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। इन्हें लग रहा था कि महंगा 3जी फोन होते हुए भी वे जियो की मुफ्त सेवा का लाभ नहीं उठा सकते।
No comments:
Post a Comment