Monday, 5 September 2016

ब्रेकिंग न्यूज- जियो कम्पनी का नाम होगा रिलायन्स पियो फन्नी जोक हिंदी

ब्रेकिंग न्यूज-रिलायन्स जियो की हाहाकारी सफलता के बाद अम्बानी का दारू इंड्रस्टी में उतरने का एलान। कम्पनी का नाम होगा रिलायन्स पियो।
प्लान फीचर।
तीन महीने तक सबको अनलिमिटेड दारु।
उसके बाद महज दस रु पैग, अधिक खपत पर पांच रुपये प्रति पैग देना होगा।
उसके बाद सिर्फ चखने का ही पैसा देना होगा, दारु बिलकुल मुफ्त होगी।
घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इसपर फ्रस्टेट टाइप दारु विरोधियों का कहना है कि यही हाल रहा तो अभी जो भारत की आबादी एक सौ तीस करोड़ की है।

तीन महीने बाद बस तीस करोड़ की रह जायेगी।

No comments:

Post a Comment