Thursday, 15 September 2016

Haryanvi by Nature - Funny JOKE Hindi

ग्राहक ने होटल के हरियाणवी मैनेजर से शिकायत करते हुए कहा,
"कितनी गन्दी सर्विस है ???

एक घंटे से पानी माँग रहा हूँ अब तक नहीं मिला है।"

हरियाणवी मैनेजर ने ग्राहक के सामने ही  वेटर को बुलाया और कहा -

"साब ऐक घंट्टे तै कुत्ते की ढाल भौक्कण लाग रे सै,

थारा यो ऐ हाल रह्या तो दुबारा कुणसा कंज्जर म्हारे होटल मैं गूं खाण आवैगा ??

पाणी ल्या सैड़ देणी सी !!


🍸

No comments:

Post a Comment